बढ़िवाला गाव के फार्म में एक नोकर ने दूसरे को बलकटी से काट हत्या कर शव जला दिया सूचना पर पुरकाज़ी पुलिस ने मृतक की अस्थि कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही डीएनए जांच करने की तैयारी शुरू कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है थाना क्षेत्र के बढ़िवाला गांव के जंगल में मेरठ के कंकर खेड़ा निवासी भूपेंद्र पुत्र जित सिंह ने वर्ष 2012 में कृषि फॉर्म खरीदा था जहां सात वर्षीय योगेश पुत्र रामेश्वर निवासी चिंदौड़ी थाना रोहता मेरठ व 35 वर्षीय रणबीर पुत्र कालू निवासी गांव सुसाड़ी खुर्द थाना झबरेड़ा फॉर्म में तभी से नौकरी करते थे पुलिस से पर्याप्त जानकारी के मुताबिक दोनों नोकर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया रणबीर ने बलकटी से योगेश की हत्या कर उसका शव फर्म में पड़ी लकड़ी से ही जला दिया बताया गया कि नौकर रणबीर ने सुबह ही मालिक को इसकी सूचना दी इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाल अमरदीप लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल के मुताबिक उस समय तक शव जल चुका था पुलिस ने किसी प्रकार शव की अस्थि कब्जे में ले करे पोस्टमॉर्टम को भेज दिया कोतवाल ने बताया कि हत्यारे ने जिस बलकटी से हत्या की उसे भी चीता की आग में डाल दिया उसका डंडा तो जल गया मगर बलकटी पुलिस में कबजे में ले ली है सूचना पर सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया कि आरोपी रणबीर को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।
– अनुराग चौधरी