मुजफ्फरनगर से सहारनपुर को जाने वाले फोर लाइन स्टेट हाईवे पर स्थित टोल टैक्स पर रोहाना चौकी इंचार्ज एस आई मनोज कुमार व समस्त पुलिस स्टाफ दुपहिया वाहनो की चेकिंग कर रहे है। आपको बता दें कि एसआई मनोज कुमार ने अभी जल्द ही रोहाना चौकी का चार्ज लिया है व आज दोपहर भी इसी जगह पर सी ओ हरीश भदोरिया के नेतृत्व में सेंकडो की संख्या में पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी व कई थानों के इंचार्ज भीम आर्मी को रोकने के लिए जबरदस्त चेकिंग कर रहे थे। आचार संहिता लगने के बाद भी भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर ने दिल्ली में प्रदर्शन करने का इरादा बनाया था जिसको आज सहारनपुर व मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने नाकाम कर दिया। देवबंद के कासिमपुर में पुलिस प्रसाशन ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पकड़ लिया था। जिसके बाद चन्द्रशेखर की तबियत खराब हो गयी थी व उनको मेरठ हॉस्पिटल में भेजा गया था ताजा जानकारी के अनुसार अब चंदशेखर की तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है।
रिपोर्ट -डॉ. शहराज त्यागी (BVC 310756)