ऋषि त्यागी/सहारनपुर!! भीम आर्मी की तरफ से मंगलवार को जेल भरो आंदोलन के एलान को लेकर जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं दोपहर को भीम आर्मी के कार्यकर्ता व समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे और गिरफ्तारी दी। आंदोलन को लेकर सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्रों से आने वाले आंदोलनकारियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। चार कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी आरआरएफ की लगाई गई हैं। लगभग 800 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। जगह-जगह बेरिकेडिंग की गई है। देहात कोतवाली के ग्राम घुन्ना एवं नाजिरपुरा में हुए बवाल एवं पथराव के मामले में सात सौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के विरोध में भीम आर्मी समर्थकों ने मंगलवार को जेल भरो आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और अस्थायी जेल भेज दिया।