बीती रात करीब 09:45 पर थाना मंडी पुलिस की एक Xylo कार सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, इस दौरान दो बदमाश 1- अजीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी शमशाद रोड पिलखुवा जनपद हापुड़ 2- शौकीन पुत्र फहमुद्दीन निवासी पत्ती चौधरीयान बड़ौत जनपद बागपत पैर में गोली लगने से हुए घायल, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल योगेश भी हुआ घायल, तीनों को उपचार हेतु SBD सिविल अस्पताल भेजा गया, बदमाशों के कब्जे से एक Xylo कार, एक पिस्टल, एक तमंचा बरामद, अन्य असलाह कारतूस की तलाश की जा रही है,G जबकि एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। -डॉ. शहराज त्यागी
