सुरेन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर!! सहारनपुर के थाना गंगोह के कोतवाल अरुण कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना , पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाल अरुण कुमार सरकारी कार्य से कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे कार में उनके साथ दो सिपाही भी थे साथ – किसी वाहन को बचाने के चक्कर में इनकी कार पलट गयी। कार पलटने से कोतवाल अरुण कुमार कार से बाहर गिर गये जबकि दोनो सिपाही कार में होने के कारण बच गए इटावा क्षेत्र में दुर्घटना होने की सूचना।