15 एवं 16 दिसंबर हल्दिया महिषादल विश्व कला केंद्र अनुष्ठान2018 का समापन हुआ। सर्वाधिनायक चारु लता उत्सव एवं अनुष्ठान में चित्र एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं लड़कियों के लिए रूपौली अंकन प्रदर्शनी एवं डिज़ाइन प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बंगाल के कोने-कोने से इस प्रोग्राम में हिस्सा लेनें के लिए प्रतिभागी आए। करीब 300 से अधिक परतिभागियों ने इसमे हिस्सा लिया। विलुप्त हो चुकी काला को फिर से पुनर्जीवित किया गया।
बंगाल के प्राचीन समय को एक बार वर्तमान में झलक देखने को मिली इस आयोजन के आयोजनकर्ता थे मेदिनीपुर जिला गैर-सरकारी विश्व कला केंद्र। महिसादल।
-Saikat Maity