देहात के सरधना थाना पुलिस की गोतस्करो से मुठभेड़,1 बदमाश के सिर में गोली लगी, गोली लगने से बदमाश की मौत, बदमाशों ने थाने की गाड़ी को मारी थी टक्कर, इंस्पेक्टर सरधना प्रशांत कपिल अपनी टीम के साथ बदमाश का पीछा करते हुए सरधना से पहुँचे सरूरपुर के जसड गाँव, बदमाश के पास से मिले आधार कार्ड में लिखा मिला नाम इरशाद पुत्र दिलशाद निवासी थाना रतनपुरी मुज़फ्फरनगर, महेंद्रा पिकअप गाड़ी में कई सांड भी मिले, बदमाश की गोली लगने से हुई मौत एक दारोगा ओमप्रकाश हुआ घायल।
-डॉ. शहराज त्यागी