- महराजपुर !! सरसौल क्षेत्र के डोमनपुर ग्राम पंचायत में प्रधान की मिलीभगत से कर्मचारी नही करता सफाई।
- कर्मचारी सरकार से ऐठ रहे हैं मोटी मोटी रकम।
- पिछले पांच-छः महीनों से नही हुई नालियो की सफाई।
- प्रधान से कहो तो कह देता है कि हो जाएगी कर्मचारी आता है।
- सफाई कर्मचारी प्रधान से मिलकर चला जाता है नही करता नालियो की सफाई।
- गांव की नालियां पड़ी है जाम, जिनमे जमा है पानी और कूड़ा करकट।
- मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।
प्रेस रिपोर्टर -श्रीकान्त निषाद