त्रिलोक कुमार राय!! सड़क सुरक्षा पखवारा को लेकर मानव रचना पब्लिक स्कूल कदमाहा विद्यालय प्राचार्य त्रिलोक कुमार राय के नेतृत्व में रैली निकाली रैली विद्यालय से होकर विभिन्न वार्ड होते हुए पुनः विद्यालय के समीप समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चों ने हेलमेट लगाओ लंबा जीवन पाओ लाल बत्ती को रखो ध्यान नहीं तो कट जाएगा चालान यातायात नियमों के पालन करेगा वही समझदार कह लाएगा नारे लगा रहे थे सड़क पर चलने वाले राहगीर और बाइक साइकिल और छोटे बड़े गाड़ियां के चालकों को जागरूक किया गया रैली में शिक्षक विवेक कुमार आलोक कुमार जितेंद्र कुमार काजल कुमारी कंचन कुमारी आदि शामिल थे।