21 तारीख को सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केशगढ़ साहिब की अगुवाई हेड श्री आनंदपुर साहब में तख्त श्री केशगढ़ साहिब मे खालसा पंथ की चढ़दी कला का प्रतीक होला मोहल्ला, खालसाई जहो जलाल और बहुत ही प्यार से दूर-दूर से आए संगतों ने एक दूसरे से मिलकर मनाया 16 से 18 मार्च 2019 श्री कीरतपुर साहब और 19 से 21 मार्च 2019 श्री आनंदपुर साहिब मैं समागम हुए अक्सर दुनिया में होली का यह त्यौहार मनाया जाता है और हर साल यह होली का त्यौहार आता है लेकिन गुरु गोविंद सिंह जी ने होला मोहल्ला मनाया जिसके उपरांत आज तक निहंग सिंह होला मोहल्ला ही मनाते आ रहे हैं इस संबंध में श्री आनंदपुर साहिब किला श्री केशगढ़ साहिब को फूलों से और रंग बिरंगी लाइटों से बहुत सजाया जाता है। लोग दुनिया भर से दर्शन करने के लिए यहां पे आते है और नतमस्तक होते है। इसके दौरान यहां पर भाई कन्हैया जी की रेड क्रॉस की टीम हर तरह की मेडिसन फैसिलिटी देती है।
रिपोर्टर- नवीन करण सिंह
अमृतसर