गुड्डू खां/मिर्जापुर!! मिर्जापुर के रायल गार्डन मे विद्युत मजदूर संगठन का चुनाव कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि भोला सिंह कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संघठन संचालक सरफराज अहमद रहे। जिसमें सर्व सम्मति से श्याम नारायण यादव को संगठन का जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, मंडल उपाध्यक्ष काजू, जिला सचिव रामविलास, जिला उपाध्यक्ष सोहन मौर्या, जोन सचिव रामजीत मिश्रा, जिला सचिव अतुल कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य को नियुक्त किया गया। आयोजन मे जिले के सभी संविदा कर्मी उपस्थित रहें वार्ताओं के क्रम मे बोलते हुए उदय प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर जिस दिन संविदाकर्मी काम करना बंद कर देंगे उस दिन से विद्युत कार्य चरमरा जाएगी, वक्ताओं के क्रम मे बोलते हुए राहुल ने कहा कि मिर्जापुर मे जितने भी फार्म है वो अभी तक सभी संविदा कर्मी को फंसाये हुए है उन्हें नियमित नहीं करना चाहते उन्होंने बताया कि जो भी लोग गलत कर रहे है उनका हम लोग संगठनात्मक ढंग से उनका विरोध करेंगे अकेले हम नहीं कर सकते कोई भी मुद्दा हो उसपे हम संघठन के साथ मिल कर हल करेंगे तो कामयाब होंगे संगठन इसीलिए बनाया जाता है।