भेलसर(फैजाबाद)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कसारी में शौच करने गयी एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।बालिका द्वारा शोर मचाने पर शौच करके वापस लौट रहे उसके भाई ने इज्जत बचाई। ग्राम कसारी में एक सोलह साल की बालिका प्रातः 6 बजे गांव के दक्षिण दिशा में शौच करने गयी थी।
इसी बीच गाँव के एक दरिन्दे की नजर बालिका पर पड़ी और उसने बालिका को पकड़ लिया इस पर बालिका ने शोर मचाना शुरू किया तो उसने बालिका का मुँह दबा दिया और कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा लेकिन बालिका ने हिम्मत नही हारी और वह दरिन्दे से भिड़ कर अपनी इज्जत बचाने के लिये संघर्ष करती रही।
इसी बीच बालिका का भाई शौच करके वापस लौट रहा था जब उसने अपनी बहन चीख पुकार सुनी तो वह उधर झपटा इसके बाद बालिका को छोड़ कर वह फरार हो गया।बालिका ने रोते हुए घर पहुँच कर अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी।बालिका के पिता ने मवई थाना पहुँच कर गांव के श्यामू पुत्र मंशाराम पर अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष मवई रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर श्यामू के विरुद्ध धारा 354, तथा 354(ख) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, तथा घटना की जाँच चौकी इंचार्ज सैदपुर नन्द हौसिला यादव को सौंपी गयी है।
डॉ. शहराज त्यागी,छपार, (मुज़फफ़रनगर)