पुरकाजी पुलिस का गुड वर्क मामला दिनांक 28/12/2018 का है। शेरपुर खादर चौकी इंचार्ज ओमकार जी ने पुलिस फोर्स के साथ कच्ची शराब भट्टी के साथ 1 आदमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा सुनील पुत्र बिजेन्द्र गाव बढ़िवाला निवासी रात करीब 9 बजे रतनपुरी जंगल में कच्ची शराब की भटी चला रहा था दरोगा जी की सुचना मिलने पर यू पी 100 गाडी 2215 ने मौके पर पहुच कच्ची शराब निकाल रहे आदमी को मौके पर 30 लीटर शराब व 6 ड्रम के साथ दबोचा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी यू पी100 कॉन्स्टेबल सचिनकुमार,राजपाल सिंह,शेरपुर चौकी से आशीष जी,व संदीप जी मौजूद रहे।
-मनीष उपाध्याय