संवाददाता-नीरज कुमार!! CAA और NRC के विरोध में जहां पूरा देश और देश के तमाम बड़े विश्वविध्यालय अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां इस आंदोलन ने छात्र आंदोलन के रूप ले किया है वहीं अब बीजेपी और उसके सरीखे संगठन अब नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सड़क पर आने लगे हैं। इसी सिलसिले में शिवहर ब्लाक से समाहरणालय गेट तक CAA और NRC के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग। अशोक उपाध्याय, राकेश तिवारी, मुकेश कुमार निरज कुमार और सहयोगी समिति आस्था युवा विकाश मंच तथा बजरंग दल के सदस्यों नें इस समर्थन रैली में हिस्सा लिया।