शिवम शर्मा,शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश!! प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वालों का इंटरव्यू मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुआ। जिसमें 274 के सापेक्ष 167 आवेदकों ने इंटरव्यू दिया। युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंक से कर्ज दिलाए जाने की योजना है। जिसके लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 274 आवेदन प्राप्त हुए। उन सभी आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसमें ज्यादातर अभ्यर्थियों ने फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा उद्योग, जरी-जरदोजी और टेंट का व्यवसाय शुरू करने लिए इंटरव्यू दिया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त दुर्गेश कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के चयनित आवेदकों की सूची कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी फाइल को संबंधित बैंकों में भेज दिया जाएगा। बैंक से सत्यापन होने के बाद पात्रों को स्वरोजगार के लिए कर्ज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को जिला ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी व ग्रामोद्योग आयोग के आवेदकों का साक्षात्कार होगा। इंटरव्यू लेने वालों में लीड बैंक मैनेजर, ग्रामीण बैंक, जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग के प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि शामिल रहे।