शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 11 किलो पॉलीथिन बरामद हुई। जिस पर जुर्माना वसूला गया। चेतावनी दी कि दोबारा पॉलीथिन मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन दल ने सुबह में गर्रा पुल के पास सब्जी और फल वाले की दुकान पर चेकिंग की। अचानक प्रवर्तन दल के पहुंचने पर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तुरन्त ही लोगों ने अपनी पॉलीथिन को छिपाना शुरू कर दिया। फल की दुकान से चार किलो पॉलीथिन बरामद हुई। उस पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।वहीं रेलवे स्टेशन पर किराना स्टोर पर सात किलो पॉलीथिन को बरामद किया गया। यहां भी 25 हजार का जुर्माना किया गया।