शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! खुदागंज की ग्राम पंचायत हरिहरपुर सिमरा के पश्चिम में स्थित शारदा नहर पर पुलिया की मांग की गई है। ग्राम पंचायत हरिहरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कुछ भूमि नहर के उस पार भी है, जहां जाने के लिए उनको ग्राम पंचायत नौसना में स्थित पुलिया का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों को लगभग 2 से ढाई किलो मीटर की दूरी तय करने के पश्चात ही अपने खेतों पर जा मिलता है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हरिहरपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की दिक्कत को लेकर ग्राम पंचायत हरिहरपुर सिमरा के निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित लिखित में पत्र सौंपकर गांव हरिहरपुर सेमरा सीधी पुलिया के निर्माण से संबंधित मांग रखी। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने भी अधिशासी अभियंता सिंचाई शाहजहांपुर को पत्र लिखकर सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है, इसी के साथ साथ विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के पश्चात उनको पत्र सौंपकर पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण कराया जाएगा।