शिवम शर्मा, शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! शाहजहांपुर में लखनऊ पलिया हाइवे पर हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। साइकिल सवार को एक टेंपो वाले ने टक्कर मार दी जिससे उसका सिर डिवाइडर में टकराया और मौके पर ही मौत हो गई। शाहजहांपुर में लखनऊ-पलिया हाईवे पर हरदोई रोड पर चकपरमाली गांव के पास बुधवार सुबह हादसा हो गया। चकपरमाली गांव का संजीव साइकिल से डयूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के मोड़ से हाईवे पर आया, तभी शाहजहांपुर की ओर से जा रहे टैंपो की टक्कर साइकिल में लग गई। टक्कर लगते ही साइकिल से उछला संजीव डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर में सिर टकराने के बाद उसकी मौत हो गई। संजीव की मौत से नाराज परिजन और गांव वालों ने हाईवे जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम तब खोला, जब एसडीएम ने आकर आश्वासन दिया कि वह मुआवजा दिलाएंगे और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी दिलाएंगे। हादसे के दौरान टैंपो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, जिसे पुलिस ने बचाया। टैंपो में सवार कई टीचर भी जख्मी हुए।