महानगर के पक्का तालाब मोहल्ले में नाली चोक होने के कारण गली ही तालाब बनी हुई है। शिकायत के बाद भी कोई सफाई करने नहीं पहुंच रहा, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में नाराजगी है। पक्का तालाब की गली नंबर चार में पिछले दस दिनों से सफाई नहीं हुई, जिस वजह से नालियां तक चोक हो गई हैं। घरों से निकलने वाला पानी नाली बंद होने की कारण आगे नहीं बढ़ पाता, जिससे गली में गंदा पानी भर गया है।
गंदा पानी भरे होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी में घुसने से बचने के लिए ईंटों को सहारा बनाया गया, जिससे जरूरी काम होने पर बाहर जाया जा सके, लेकिन छोटे बच्चों और महिलाओं के ईटों पर पैर रखकर निकलते समय गिरने का डर बना रहता है। मोहल्ले वालों ने बताया कि गली ऊंची और नीची होने की वजह से नाली की सफाई रोजाना होना जरूरी है।
दस दिनों से कोई सफाई कर्मी गली में सफाई के लिए नहीं आया, इसलिए नाली चोक हो चुकी है और गंदा पानी गली में भर गया है। जिसकी शिकायत नगर आयुक्त से की गई, लेकिन कोई सफाई करने नहीं पहुंचा। वहीं नगर आयुक्त विद्याशंकर का कहना है कि चुनाव में व्यस्त रहने के कारण सफाई व्यवस्था को देखने का समय नहीं है। किसी को भेजकर दिखवा लिया जाएगा।
संवाददाता-शिवम शर्मा