शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! सोमवार को किशोरी दिवस मनाया गया। जागरुकता के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली कलक्ट्रेट से खिरनीबाग के जीआईसी मैदान तक निकाली गई। इस दौरान रैली में डीएम इंद्र विक्रम सिंह और सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर ने भी साइकिल चलाई और लोगों को यह संदेश दिया कि साइकिल चलाना सेहत के लिए बेहद लाभप्रद है। रैली के समापन अवसर पर डीएम ने कहा कि किशोरियांं खेलकूद में मन लगाएं और अपनी दिनचर्या में खेलकूद को अवश्य शामिल करें। इससे शारीरिक विकास होगा, साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी निखर कर सामने आएगी।