शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! पुवायां की सराफा बाजार में सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे करीब वारदात हो गई। लाकेट खरीदने आए बाइक सवार तीन बदमाश एक दुकान से चार लाख रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो गए। बदमाशों को लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। सराफा बाजार में फत्तेपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले विनोद सोनी की सराफा की दुकान है। सोमवार को दुकान पर विनोद का बेटा वीरू बैठा था। करीब 11.30 बजे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वीरू से लाकेट दिखाने को कहा। वीरू ने उन्हें लाकेट दिखाया, जिसे पसंद कर करीब पैतालिस सौ रुपए में खरीद लिया। इसके बाद बदमाशों ने वीरू से अंगूठी दिखाने को कहा। वीरू जब अंगूठी निकालने के लिए अलमारी की ओर मुड़ा, तभी काउंटर के पास रखा एक डिब्बा उठा कर बदमाश भागने लगे। तब वीरू ने शोर मचाया, इस पर पड़ोसी दुकानदार प्रियांशु बाइक के पीछे पैदल ही भागा, लेकिन वह बदमाशों तक पहुंच नहीं सका। इसके बाद बदमाश तिराहा बाजार, राजा मार्केट होते हुए फरार हो गए। जो डिब्बा बदमाश ले गए, उसमें करीब चार लाख रुपए का सोना रखा था, यह सोना गिरवी गांठ का था।।पुलिस ने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, जिसमें बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई हैं। पुलिस बदमाशों का सुराग लगा रही है।