शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! खुटार में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों कई मोहल्लों में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराया। लगातार लोग तेजी से फैल रहे वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला के निर्देश पर नगर में मच्छर नाशक दवाओं को छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने कहा कि प्रति वार्ड में दवा छिड़की जाएगी।