संवाददाता-शिवम शर्मा, शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश!! सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे न्यायालयों को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बांके बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में तमाम बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय खोले जाने को लेकर कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से.संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर न्यायालय की स्थापना की जा रही है, जो कि अधिवक्ताओं के हित में नहीं है, जिससे वादकारियों व मजिस्ट्रेटों को ग्राम न्यायालयों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं हो पाएगी, जिसका नुकसान वादकारियों व मजिस्ट्रेटों को उठाना पड़ेगा। बार एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता लोग इसके विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मना रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर ग्राम न्यायालयों की स्थापना की गई तो सेंट्रल बार के अधिवक्ता आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष बांके बिहारी मिश्रा, महासचिव दिनेश कुमार मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राजेश अवस्थी, मधु मिश्रा, अनीत त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, मनोज मिश्रा, राजकुमार दीक्षित, रामगोपाल सिंह, अभिषेक मिश्रा, ज्ञानदेव, प्रताप.सिंह, राजाराम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।