शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं जिला प्रशासन के मातहत उसको पलीता लगाने मे जुटे हैं. ताजा मामला शाहजहांपुर जिले की तहसील तिलहर से सामने आया है. जहां एक लाइन मैन का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लाइन मैन गरीब जनता से काम करने के एवज में रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. पूरा मामला शाहजहांपुर जिले की तिलहर तहसील का है. जहां लाइन मैन अभिषेक उर्फ डिंपी लोगो को फ्री में विधुत सप्लाई करवाता है और उसके लिए खुलेआम रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. बेखौफ लाइन मैन अपने साथ मे ही प्राइवेट कर्मचारियों को रखता है जो रिश्वत का पैसा अपने हांथ में लेते है, वीडियो मे कहा की 10,12 टावर उसके पास हैं ज़िस्से वो 2000 रूपये महीना लेता हुँ, और गरीब किसानो को मैं विधुत देता हुँ ज़िस्से मैं उनसे घर का गल्ला मांगवाता हुँ. दुर्भाग्य की बात है जहां राज्य सरकार किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जोरशोर से जुटी हुई है. वहीं विधुत विभाग में निचले तबके का आदमी छोटे-छोटे कामों के लिए रिश्वत देने को मजबूर है. लाइन मैन का रिश्वत लेते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर अभिषेक उर्फ़ डिम्पी लाइन मैन और Tg2 प्रेम सिंह वहाँ पर कार्य कर रहे अप्रेंटिस लोगो को वीडियो वायरल करने पर धमकी भी दे रहे है, ओर ज़िसकी शिकायत एसपी (देहात) ओर एसई को भी दी जा चुकी हैं.