शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! रोडवेज बस व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। रोडबेज बस व कार में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। कार में सवार गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी धीरेंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू अपने साथी मनीराम संग किसी काम से खुटार आए। वापसी में ढकना गांव की मोड़ पर रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई। रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक व परिचालक फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों में धर्मेंद्र, शारदा निवासी नकटी नारायनपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, अमरनाथ ,लक्ष्मण कुमार, विपिन शर्मा निवासी गजरौला, वेद प्रकाश, फकीरी रामपुरा थाना पूरनपुर, कल्पना गुप्ता निवासी गोला, अशीउल्ला मोहल्ला रजागंज पूरनपुर, बब्बू उसकी पत्नी हसरत उसकी बेटी तनु, शना, बेटा अहमद निवासी रजागंज पूरनपुर, महफूज निवासी सवदासपुर पूरनपुर, आशुतोष निवासी महरेना थाना पुवायां, संजीव कुमार निवासी पड़रिया थाना बंडा जख्मी हो गए।