शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! रोजगार सेवकों ने मानदेय की मांग को लेकर ज्ञापन दिया भावलखेड़ा को ज्ञापन सौंपा। शास्त्री ने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 37 हजार ग्राम रोजगार सेवकों का बकाया मानदेय शीघ्र दिलाया जाए। सरकार द्वारा रुपये 6000 प्रति माह दिया जाना तय किया गया था, होली का पर्व नजदीक है, जिस कारण मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए। नगर निगम में जो ग्राम पंचायतें विलय हुई हैं, उनके ग्राम रोजगार सेवकों को रिक्त पड़ी ग्राम पंचायतों में तैनात किया जाए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो, यदि सरकार ने उक्त समस्या का समाधान नहीं किया तो 17 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान बैठक में पिंटू यादव, कुलदीप सागर, मनोज वर्मा, हीरा लाल वर्मा, रविंद्र पाल, दाताराम मौर्य, अंकित सिंह, विमल सिंह, सोनी देवी, जितेंद्र, संदीप, प्रमोद, धीरेंद्र, महेश कुमार, रमेश कुमार, माधवराम आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।