शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! जिन्दपुरा हाल्ट को स्टेशन और क्रांसिग के स्थान पर सब-वे बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने स्टेशन पर प्रदर्शन किया। शाहजहांपुर-पीलीभीत रेलवे लाइन को छोटी से बड़ी लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है। इस रूट पर शाहबाजनगर, निगोही, बीसलपुर और बरखेड़ा तो पहले की तरह स्टेशन रहेगी। बाकी स्टेशन हाल्ट में तब्दील हो जाएगी। इस बात की जानकारी होने पर जिन्दपुरा, जठिउरा,चन्दौरा,नरायनपुर, लोहरगवां,धुल्लिया,ऊनकलां आदि 15-20 गांव के सैकड़ों लोग सुबह दस बजे जिन्दपुरा स्टेशन पर आ धमके और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रेल मंत्रालय और डीआरएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी न तो क्रांसिग के स्थान पर सब-वे बना और न ही जिन्दपुरा को हाल्ट की जगह स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है। जिन्दपुरा के स्टेशन न बनने पर ग्रामीणों को निगोही या बीसलपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी। इससे अतिरिक्त समय के साथ यात्रा भी महंगी हो जाएगी। लोगों का कहना है कि मांग न पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में बाबू सिंह, रौनक अली,राजकुमार, छत्रपाल,शिवहरि,लालाराम ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।