शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! गांव सालपुर नबदिया में रात चोरों ने रिटायर्ड रेलवे कर्मी के मकान से करीब पांच लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जागने पर परिजनों ने कमरा खुला देखा तो पुलिस को सूचना दी। सालपुर नबदिया के रिटायर्ड रेलवे कर्मी शिवलाल का छोटा बेटा बीमार है। बरेली में इलाज के लिए मां समेत बरेली में हैं। रेलवे कर्मी का दूसरा बेटा भी पत्नी के साथ बरेली रहता है। घर पर शुक्रवार रात ग्रह स्वामी बाहर सोया था। एक बेटा बहू अपने कमरे में सो रहे थे। रात किसी समय अज्ञात चोर दीवार के सहारे घर में घुस गए। घर के बंद कमरे को खोलकर अंदर प्रवेश किया और पूरा घर तलाश डाला। ग्रह स्वामी का कहना है कि कमरे में 35 हजार की नगदी समेत नवविवाहिता बहू और पत्नी के सोने चांदी के जेवर चोरों ने समेट लिए और रफूचक्कर हो गये। चोरी गये जेवर की कीमत चार लाख रूपये से अधिक बतायी गई है। सुबह कमरे में बिखरा सामान देखकर चोरी का पता लगा तो कोहराम मच गया। एक खाली बक्सा कुछ दूर खेत में पड़ा मिला। घर में ग्रामीणों का हुजूम लग गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।