शिवम शर्मा।। शाहजहांपुर रोडवेज बस अड्डे पर मौसम के कारण बवाल हो गया। लखीमपुर जाने के लिए बैठा परिवार गर्मी में परेशान हो गया। जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो ड्राइवर से बस जल्दी ले चलने को कहा, इसी बात पर वाद विवाद हुआ। इसके बाद मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने ले जाए गए।
शाहजहांपुर शहर में तेल टंकी के पास रहने वाले राजू राठौर अपने परिवार के साथ गुरुवार को लखीमपुर जाने वाली अनुबंधित बस में रोडवेज बस स्टैंड पर बैठे। बस में सवारी कम थी, इसलिए चालक और कंडक्टर अन्य यात्रियों का इंतजार करते रहे। गर्मी और उमस में करीब एक घंटे तक बस में बैठे रहे राठौर परिवार को परेशानी होने लगी। राजू राठौर ने चालक मुनीर से कहा कि बहुत देर हो गई है, बस चलाते क्यों नहीं हो। इस बात पर गर्मी से परेशान चालक मुनीर भड़क गया। राजू और मुनीर में पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट होने लगी। बस चालक मुनीर ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद उसने रोडवेज बस स्टैंड कैंपस में राजू राठौर उसके परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस बीच राजू राठौर ने भी अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया, फिर बस चालक को पीट दिया। राजू के परिवार की महिलाओं के साथ भी धक्कामुक्की की गई। यह सब होता रहा, करीब एक घंटे बाद यूपी 100 टीम रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची, तब भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझते रहे। बामुश्किल पुलिस टीम दोनों पक्षों को थाने लेकर जा पाई। दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है। थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।