शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! गणतंत्र दिवस पर सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर रोटरी क्लब शाहजहांपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर सिटी पार्क के डायरेक्टर हितेश अग्रवाल उनके पुत्रों ने सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया। इधर, सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर रोटरी क्लब शाहजहांपुर द्वारा ध्वजारोहण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब शाहजहांपुर के अजय शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब शाहजहांपुर द्वारा सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर ध्वजारोहण की शुरुआत की गई है और हर राष्ट्रीय पर्व पर सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर रोटरी क्लब शाहजहांपुर द्वारा ध्वजारोहण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रशासन ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब शाहजहांपुर के डा. अनुराग अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुमन चंद्र गुप्ता, जय अग्रवाल, अजय शर्मा, राजीव शुक्ला, संतोष कुमार, रवी कश्यप, अश्वनी विज आदि लोग मौजूद रहे।