शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गुरुवार शाम को शाहजहांपुर में मशाल जुलूस निकाला। मांगों को लेकर खूब नारेबाजी की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, संविदा आउटसोर्सिंग खत्म करने, छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने संबंधी मांग कर रहे थे। जुलूस में महिला कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को शहीद पार्क के सामने से मशाल जुलूस शुरू किया। सदर चौराहे होते हुए कलक्ट्रेट आकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर इससे पहले भी लखनऊ में प्रदर्शन कर चुकी है, बावजूद सरकार द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। इससे आक्रोशित होकर परिषद के प्रांतीय नेतृत्व पर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा भागीदारी की गई। इस दौरान अजय नागर, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मीना कुमारी, मुसाहिब अली, शायरा परवीन, ऊषा देवी, पूजा पांडे, जेडी बंसल, अनूप मिश्रा, वाईपी शुक्ला, एसपी सिंह, जीडी लाल, राम नायक, पवन कुमार, ललित यादव, मुजाहिद अली, राकेश चंद्र गुप्ता, विनीत पांडे, एसपी सिंह, देवेंद्र सिंह, विपुल मिश्रा, संजीव यादव, प्रमोद वर्मा सहित तमाम कर्मचारी संगठनों के लोग मौजूद रहे।