चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला अजीजगंज निवासी मिठाई विक्रेता 50 वर्षीय दिव्यांग सुधीर गुप्ता की जिला अस्पताल के पास मिठाई की दुकान थी। वह शाम करीब सात बजे घर अपने पोते और पोती के लिए चीज लेने घर से निकले थे। वह जैसे ही अजीजगंज तिराहा पर पहुंचे थे। तभी गर्रा नदी की तरफ से आए बालू से लोड डंपर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया, लेेकिन लोगों ने उसको पकड़ लिया। भीड़ की पिटाई से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
भीड़ ने वाहनों को रोकने के लिए सड़क पर चारपाई रख दी। हंगामा करते हुए किसी भी वाहन को निकलने नहीं दिया। निकलने की कोशिश करने वालों के साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गए। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।डंपर में आग लगाने का किया प्रयास इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने डंपर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी और उसकी डीजल टंकी फोड़कर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह से डंपर को मौके से हटवाकर दूसरे स्थान पर खड़ा करवा दिया।
भीड़ की मांग थी मौके पर डीएम को बुलाया जाए। घटनास्थल पर एसडीएम वेद सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह, सीओ सिटी महेंद्र सिंह, सीओ सदर परमानंद पांडेय समेत चौक कोतवाली, थाना सदर बाजार, रोजा, आरसी मिशन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग उनकी सुनने को तैयार नहीं थे। पांच घंटे तक भीड़ रोड पर जमी रही। देर रात करीब 12 बजे फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पथराव करने की कोशिश भी की गई, लेकिन फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया।
रिपोर्टर-शिवम् शर्मा
शाहजहांपुर