शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! मदनापुर ब्लॉक के करौंदा गांव में जैतीपुर के एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस ने घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।जैतीपुर के दोषपुर गांव निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि उसका डेढ़ माह पूर्व गांव के एक युवक से मामूली विवाद हो गया था। कमलेश ने बताया कि सोमवार सुबह मदनापुर ब्लॉक के करौंदा गांव साझेदार से मिलने गया था। इसी दौरान युवक आया। गाली-गलौज कर तमंचा निकाला और गोली चला दी। ग्रामीणों की मदद से गांव पहुंचा। परिवार वालों के साथ थाने गए और मेडिकल कॉलेज आए। एसओ का कहना है कि कमलेश के भाई की ओर से जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।