गोल्डी कौर/ खुटार!! नगर के मोहल्ला कोट में ओमप्रकाश सिंह के मकान के पास नाला होने का कारण सभासद विनोद सिंह के कार्यकाल में पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन आए दिन पुलिया टूट जाती है। जिससे वहां पर बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है और उधर से गुजरने वाले बाइक सवार उसमे गिरकर घायल हो जाते हैं। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। मिली जानकारी के अनुसार छः माह में पुलिया का दो बार मरम्मत कार्य किया जा चुका है लेकिन घटिया मटेरियल लगने की वजह से पुलिया बार-बार टूट जाती है उधर से गुजरने वाले कई कार सवारों के कार के टायर भी फट चुके हैं। टूटी हुई पुलिया में सरिया निकली हुई हैं जो टायरों में घुस जाती हैं और टायर फट जाते हैं। मोहल्ले में सभासद से लेकर कई भाजपा नेता भी रहते हैं और उनका रोज उधर से आना जाना होता है, लेकिन टूटी पड़ी पुलिया की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है टूटी पुलिया का निर्माण कार्य ना होने से मोहल्ले वालों में काफी रोष व्याप्त है।