शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! मतदाता दिवस पर खिरनीबाग रामलीला मैदान में भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई और उस मतदान के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मतदाता अपना वोट डालने अवश्य जाएं। उन्होंने इस दौरान ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों के साथ डीएम ने जागरूकता रैली में भी भाग लिया। रैली में छात्र और छात्राएं लोगों को जागरूक करते हुए मतदान की अपील कर रहे थे, सभी ने कहा कि मतदान जरूर करें, यह सभी का अधिकार है।