शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! बेटियों की शिक्षा सुरक्षा को सिंधौली ब्लाक में महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला प्रधानों की एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं योजना का जन जन तक प्रचार प्रसार करने की लोगों से अपील की गई। बुधवार को महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने महिला प्रधानों से कहा कि वह अपने गांव में बेटियों को बढ़ाने व उन्हें पढ़ाने के लिये सरकार की मुहिम में साथ दें। गांव में होने वाली बेटियों का जन्म उत्सव की तरह मनाएं। इसके लिये प्रधानों को एक दिन गांव में तय करके उस दिन होने वाली बेटियों के नाम पर पौधारोपण कराएं और बेटियों एवं उनकी माताओं की आरती उतारकर उनका उत्साहवर्धन करें। अगर हर गांव में बेटियों का जन्म दिन उत्सव की तरह मनाया जाएगा तो निश्चित तौर पर समाज में बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदलेगी और जागरूकता आएगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित, जिला समन्वयक अमृता दीक्षित, सहायक विकास अधिकारी रामचंद्र लाल, विवेक, उमर सिद्दीकी, आरिख, आनंदपाल, सर्वेश यादव, अरून्धति पाल, पुष्पा, पवन, श्रवण, मोनू आदि मौजूद रहे।