शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजनान्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र एवं वीआईपी ग्रुप के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम की जानकारी दी गई। छात्राओं को महावारी प्रबंधन व सुरक्षित रहने की तमाम जानकारियां दी गई। शुक्रवार को भावलखेडा ब्लाक के गांव चौढेरा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिक कालेज की प्रवक्ता डा.पूजा त्रिपाठी ने विभिन्न योगाभ्यासों की जानकारी दी। जिससे महावारी के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटा जा सके। उन्होंने स्कूल की बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन भी बांटे। महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने छात्राओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित कारणों से फैलने वाली महावारी से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बालिकाओं से चुप्पी तोड़ने व अपनी बात को प्रमुखता के साथ कहने पर जोर दिया। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता में रोशनी, मुस्कान, काजल, मिली, दिव्या व राधा विजेता रही। इस अवसर पर नीतू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, हेमा अग्रवाल, तराना जमाल, सुखप्रीत माटा, प्रधानाचार्य अनुराधा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।