शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कालेज परिसर में तारे जमीन पर स्कूल के बच्चों के साथ गोष्ठी और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आभा पाल ने बताया कि मानसिक व्यक्ति उपचार के बाद ठीक नहीं होता है तो उसको दिव्यांग की श्रेणी में रखा जाता है और उसे सरकारी सभी सुविधाएं दी जाती हैं। सीएमओ डा.आरपी रावत ने बताया कि जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य यूनिट बनाई है। जिसमें उपचार, परामर्श के साथ जनजागरूकता के लिए सामुदायिक आधारित गतिविधयों का आयोजन होता है। साइकाइट्रिक सोशल वर्कर नंदिनी सक्सेना ने मानसिक रोग के लक्षणों के बारे में बताया। डा.एमपी गंगवार, डा. शैलेन्द्र आर्या,डा. लक्ष्मण सिंह, डा.शशांक, रोहताश, नंदनी सक्सेना, मोहन स्वरुप, सुखवीर यादव, ईश्वरदेव दीक्षित, अजीत, रीना वर्मा, संदीप, साहिब, आशुतोष, एलीस, अनामिका का सहयोग रहा।