शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! गंगसर स्थित चंदी कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों व शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के मैनजमेंट द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। को-ऑर्डिनेटर बलजिंदर सिंह ने कहा कि हमारे जीवन को सफल बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। हमारी प्रथम शिक्षक हमारी मां के द्वारा बचपन में दी गई शिक्षा ही हमारे भविष्य का निर्माण करती है। प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंधक अवतार सिंह ने शिक्षा के महत्व को समझाया। अध्यक्ष परमजीत सिंह ने स्कूल को उच्च स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया।