शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! गर्रापुल के दोनों ओर गहरे गड्ढे हो गए हैं। यह गड्ढे काफी समय से हैं। बरसात होने पर इसकी मिट्टी कटती जा रही है, इस कारण खतरा बढ़ता जा रहा है। इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान कई लोगों की बाइक व साइकिल के पहिये इन गड्ढों में जा घुसे। राहगीर रामेश्वर, दिलीप, सत्यवीर सिंह, राजेश, लालाराम, बुद्धसेन आदि ने कहा कि नगर निगम को यह गड्ढे तत्काल भरवाने चाहिए। ये गड्ढे लगातार गहरे होते जा रहे हैं, यह जानलेवा साबित हो सकते हैं। कई बार इन गड्ढों को लेकर चेताया भी गया, लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि इन गडढों के कारण कई हादसे हो चुके हैं।