गोल्डी कौर/खुटार!! शाहजहांपुर तिलहर क्षेत्र के ग्राम चक बरेंचा निवासी ठेकेदार संजीव कुमार से बीती 13 जनवरी को पूरनपुर जाते समय बंडा थाना क्षेत्र में गहलुइया पुल के पास समय लगभग 8 बजे रोक लिया व तमंचे के बल पर लूट लिया था ठेकेदार ने लुटेरे को भागते समय उसकी मोटरसाईकिल का नम्बर नोट कर लिया और सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और उक्त मोटरसाइकिल नम्बर के आधार पर लुटेरे की खोजबीन शुरु कर दी। जिस की कामयाबी भी बण्डा पुलिस को 24 घण्टे मे ही मिल गई। वही बण्डा थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीती देर रात उपनिरीक्षक संतोष कुमार साथी सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर नवीनगर नहर पुल के पास से गहलुइया गांव निवासी लुटेरे करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और ठेकेदार से लूटा गए पर्स व बचे हुए चार सौ रुपये, कई एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा व कुछ कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल आदि सामना भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने लुटेरे को लूट तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर दिया है न्यायालय मे पेशकर जेल भेज दिया।