गुड्ड खां/मीरजापुर!! कार्तिक पूर्णिमा के पावन सुअवसर पर आने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने विंध्यधाम व घाटों का निरीक्षण कर दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने गंगा घाटों पर पानी मे अवरोधकों को लगाने के साथ महिलाओं के वस्त्र बदलने व मूत्रालयों का प्रबंध करके को कहा तथा गलियों घाटों पर सफाई के विशेष इंतेज़ाम करने का निर्देश भी जारी किया। पुलिसअधीक्षक ने यातायात, गंगा घाटों व विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए पुलिसलाइन से अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती सुनिश्चित करते हुए कहा कि यातायात प्रमुख समस्या है। इस पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाय बंगाली चौराहा, बावली चौराहा व बरतर तिराहा इत्यादि स्थानों पर जाम इत्यादि की स्थिति ज्यादा बनती है, इन स्थानों पर अतिक्रमण इत्यादि न लगने पाये। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक से बात कर सुरक्षा ,व्यस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिसअधीक्षक नगर, सिओसिटी थाना प्रभारी विन्ध्याचल, परिषद सदस्य राज मिश्र इत्यादि मौजूद रहे। इसके पश्चात पुलिसअधीक्षक ने पण्डा समाज के लोगो से भी चर्चा की।