शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! संत कृपाल एकेडमी में फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया। पीले वस्त्र पहनकर आए बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधा। बच्चों ने मित्रता पर लघु नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक सुशील रस्तोगी ने संत कृपाल सिंह महराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने अपने मित्रों की कलाईयों पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती के जज्बे को प्रदर्शित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता रस्तोगी ने कहा कि मित्रता ही एक मात्र ऐसा रिश्ता है, जिसे खुद चुन सकते हैं। बच्चों ने डांस पर खूब मस्ती की। कार्यक्रम में नीरज, रमा, शैफाली, मोनिका, सायमा, दिशा, मिनुल, रिफा, मानसी, फजली, नूही, प्रतिष्ठा, सलोनी, वैशाली, नेहा, श्वेता आदि मौजूद रहे। आभार उप-प्रधानाचार्य नीरज गुप्ता ने व्यक्त किया।