शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! शाहजहांपुर में बरेली मोड़ से गर्रा पुल तक बनने वाले फोरलेन रोड बननी है। इसके लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते अतिक्रमण चलाया जा रहा है। अजीजगंज में तमाम मकान फोरलेन की जद में आ रहे हैं। लोगों ने अपने अपने मकानों को खुद तोड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगर निगम के कर्मचारियों एवं परिवर्तन दल के लोगों द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल साहिब चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के आगे सड़क किनारे रहने वाले गिहार बस्ती अजीजगंज के लोग अतिक्रमण की जद में आने वाला अतिक्रमण स्वयं हटाने लगे। जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम ने बलपूर्वक बुलडोजर अतिक्रमण ढहा दिया गया। अतिक्रमण की जद में आने वाले लोगों ने हंगामा काटना शुरू किया। इस पर अजीजगंज पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराया अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क की खुदाई कर निर्माण कार्य जारी है। इसके चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम के कर्मचारी परिवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।