शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! धरपकड़ अभियान के तहत आरसी मिशन पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने रौसर कोठी चौराहा के पास से प्रतिबंधित पशु को काटने वाले चार लोगों को दबोचा और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। एसपी डा. एस चनप्पा के आदेश पर धरपकड़ अभियान चल रहा है। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी व सीओ सिटी महेंद्रपाल सिंह ने टीमें गठित कर दिशा-निर्देश दिए हैं। आरसी मिशन थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व अपनी टीम के साथ रौसर कोठी चौराहे से गोवंश को चोरी कर काटने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े हुए लोगों ने अपना नाम व पता गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी सिराज, मुन्ना, शकील, राशिद कबूल किया। तलाशी में पकड़े हुए लोगों के पास मवेशी चोरी करने के उपकरण व उनको काटने के उपकरण टार्च, 12 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े हुए लोगों पर कई मुकदमें दर्ज हैं।