शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! सेहरामऊ दक्षिणी मां कालिका माता मंदिर प्रागंण से गुरुवार को पच्चीस लोगों की टीम ज्वाला जी जोत लेने के लिए रवाना हुए। कालिका देवी परिसर में इकट्ठा होकर मां का आशीर्वाद लेकर ज्वालाजी रवाना हुए। 13 नवंबर बुधवार को 18वां विशाल दुर्गा जागरण वैशाली ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाएगा। मां ज्वाला जी अखंड जोत के दर्शन होंगे। जोत लेने में रवाना हुए लोगों में प्रमोद गुप्ता, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अवधेश राठौर, मोहित कश्यप, कन्हैया लाल, सचिन राठौर, आशीष वर्मा, राजीव कश्यप, वीरू कश्यप, रचित कश्यप, भुवनेश सिंह, राजेंद्र कनौजिया, महेन्द्र कनौजिया, सोमपाल कश्यप, प्रतिपाल कुमार, राकेश वर्मा, मुरारीलाल, विमलेश कश्यप, दामोदर कश्यप, हरिपाल, बाबूराम कश्यप, मन्नीलाल गुप्ता, राजेश सैनी पवन कुमार वर्मा प्रधान पुत्र आदि शामिल हैं।