शिवम शर्मा, शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! जलालाबाद के गुनारा में रह रहे एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के घर गुरुवार रात लूटपाट हो गई। चार बदमाश छत से उतर कर कमरे में घुसे। उन्होंने प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को पीटा। दोनों को बंधक बनाने के बाद बदमाश घर में रखे जेवर, नकदी आदि करीब तीन लाख रुपए का माल लूट ले गए। जलालाबाद में फर्रुखाबाद रोड पर गुनारा गांव के सामने स्वामी असंगदेव विद्यापीठ के प्रधानाचार्य महेश सैनी के घर रात छत के रास्ते बदमाश घुस आए। उन लोगों ने असलहों के बल पर महेश व उनके परिजनों को बंधक बना लिया। उसके घर घर में रखे सवा लाख रुपये नकद, जेवर व अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर उन लोगों से मारपीट भी की। बदमाशों ने महेश के घर के नीचे स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की चाबी भी ले ली। उसके बाद दुकान से पांच टीवी भी निकाल लिये और भाग निकले। दुकान विशाल नाम के इलेक्ट्रानिक्स व्यापारी ने महेश से किराये पर ले रखी है। बदमाशों के जाने के बाद सूचना दिये जाने पर कोतवाल पहुंचे। शुक्रवार सुबह एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचीं। जांच पड़ताल जारी है। घटना से जहां प्रधानाचार्य का परिवार सहमा हुआ है, वहीं मुख्य मार्ग पर हुई डकैती की इस घटना से लोग भी दहशत में हैं।