शिवम् शर्मा/शाहजहांपुर!! निशात चौराहे से बहादुरगंज पचराहे के बीच साईं मंदिर के आगे नाला निर्माण आमजन के लिए मुसीबत बन गया। नगर निगम ने लापरवाही दिखाते हुए सारी सिल्ट को सड़क पर डाल दी। जिसके चलते वहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। गंदगी के चलते लोग बेहाल हैं। वहीं काम भी काफी सुस्त गति से चल रहा है। नाले का निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई की गई। जेसीबी से सारा मलबा निकाल कर सड़क पर डाल दिया। यह मलबा पूरे सड़क पर फैल गया। जिस वजह से फिसलन बढ़ गई। सिल्ट के चलते लोगों को निकलने में काफी परेशानी आ रही है। फिसलन बढ़ने से लोग बेहाल हैं। बाइक तक निकालने में दिक्कत आ रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह का कहना है कि नाला निर्माण होने से सिल्ट तो निकाली जाएगी। लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ दिक्कतें सहन करना पड़ेगी।