सवांददाता-गोल्डी कौर/खुटार!! आदर्श नगर पंचायत खुटार के हर गली व मोहल्ले में विकास कार्य हो रहा है। जैसे की प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, नगर का सौन्दर्यीकरण आदि कार्यो में काम किया गया है। नगर पंचायत खुटार में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जिसमे सुबह शाम नगर के मेन मार्ग एवं गली मोहल्लों में सफाई करवाई जाती हैं। चेयरमैन अनुपम शुक्ला से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वह नगर की जनता के लिए समर्पित हैं। अभी तक अपने कार्यकाल में नगर में तमाम विकास कार्य कराए गए हैं और नगर की हर गली मोहल्ले में विकास कार्य किया गया है और किया जाएगा। जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। जनता की हर समस्या के लिए बह चौबीस घंटे तैयार हैं। नगर वासियों को कहीं भी कोई समस्या हो तो वह तत्काल उन्हें सूचित करें जिसका तुरंत समाधान करवाया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं वह प्रयासरत हैं कि नगर में रहने वाले हर गरीब को आवास योजना के तहत 2022 तक सभी को लाभ दिलवाया जाये।