शिवम शर्मा,शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश!! केरूगंज चौराहे पर नीचे की ओर धंस चुकी पुलिया को तोड़ने के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने पुलिया को तोड़ा तो एक दुकान भी जद में आ गई। जिस पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। कुछ व्यापारी नगर विकास मंत्री के पास पहुंच गए। मंत्री ने मौका मुआयना किया। पुलिया के नीचे धंस जाने की वजह से उसे तोड़ने का काम होना था। बुधवार को नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह जेसीबी को लेकर पहुंच गए। उन्होंने पुलिया को तोड़ने का काम शुरू कराया। इस बीच एक दुकान भी जद में आ गई। लेकिन, तभी व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। कई व्यापारी नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर पहुंच गए। उसके कुछ देर के बाद खन्ना खुद मौके पर आए। उन्होंने जायजा लिया। आयुक्त से कहा कि अपने हिसाब से काम कराएं। कोशिश करें कि किसी व्यापारी का नुकसान न हो।